कोटवी काया कल्प आश्रम, हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड
हल्द्वानी शहर के दमुआढुंगा इलाके में नेचुरोपैथी सेन्टर “कोटवी काया कल्प आश्रम” है जहाँ पर कि कई प्रकार की बिमारियों को पूरी तरह से ठीक किया जाता हैI हमारे संवाददाता ने आश्रम के डॉक्टर ललित मोहन भट्टजी से बातचीत कीI
प्रश्न: डॉक्टर साहब सबसे पहले आप इस कोटवी काया कल्प आश्रम के बारे में बताइए कि यह क्या है और यहाँ क्या होता है?
उत्तर: ये कोटवी काया कल्प आश्रम एक नेचुरोपैथी सेन्टर है जहाँ पर लोगों की बिमारियों को जड़ से ख़त्म किया जाता हैI हमारा कहना है कि “जीवेम शरदः शतम्” यानी आप १०० वर्ष तक निरोगी रह कर जिओI
प्रश्न: डॉक्टर साहब आप हमें बताइए कि ये नेचुरोपैथी क्या होती है और इसमें किस तरह इलाज किया जाता है?
उत्तर: नेचुरोपैथी अर्थात प्राकृतिक चिकित्सा, याने कि जैसा शरीर ईश्वर ने आपको दिया था उसको वैसे ही बिमारी मुक्त करनाI इसमें सभी प्रकार कि बिमारियों का इलाज प्राकृतिक तरीके से किया जाता है और रोगी की दवाई छूट जाती है और वह स्वस्थ हो जाता है I लोगों में बीमारी जाने अनजाने स्वयं से पैदा की जाती है जिसे हम लाइफस्टाइल डिसऑर्डर कहते हैं, जिसमें स्वास्थ्य का ध्यान न रखना, समय पर न उठना – न सोना – कार्य न करना और उचित भोजन न करनाI वास्तव में हम किसी बीमारी को मानते ही नहीं हैं, हमारा कहना है कि अगर आप अपने शरीर की उचित देखभाल करते हैं तो आप कभी बीमार हो ही नहीं सकते हैं, और तो और आपको खांसी-जुखाम तक भी नहीं हो सकता हैI लेकिन हम हर चीज़ के पीछे तर्क लगा देते हैं कि आजकल सर्दी है तो जुकाम होगा ही, साल में एक बार खांसी, जुकाम, बुखार होता ही है – यही धारणा गलत हैI
प्रश्न: डॉक्टर साहब यहाँ किन-किन बिमारियों का इलाज होता है?
उत्तर: १. जो भी बीमारी आपको जन्म के बाद हुई हो उनका हमारे यहाँ इलाज किया जाता है, जैसे कि डायबिटीज (मधुमेह या शुगर), ब्लड प्रेशर, मिर्गी, सर दर्द, मोटापा, घुटनों का दर्द या अर्थराईटीस, कमर दर्द, किडनी कि समस्या, गैस, एसिडिटी, कोन्सटीपेशन, सियाटिका, पिम्प्लस, पाइल्स, सर्वाइकल स्पोंडीलाईटिस, थाइरॉयड आदिI
२. साथ ही मैं मानसिक बीमारी, मानसिक परेशानी, अनावश्यक विचार, मानसिक डर, अवसाद (डिप्रेशन), नींद न आना आदि का भी इलाज करता हूँI
३. मैं रेकी हीलिंग द्वारा भी लोगों को ठीक करता हूँI
४. मैं क्लिनिकल हिप्नोसिस थेरेपी द्वारा भी लोगों का इलाज करता हूँI
प्रश्न: डॉक्टर साहब क्या यहाँ लोग पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं? क्या उन्हें फिर जीवन में दवाई नहीं लेनी पड़ती है?
उत्तर: जी हाँ, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि यहाँ लोग बिना दवाई के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैंI जो व्यक्ति ठीक हो जाते हैं उन्हें जीवन भर दवाई की कोई जरूरत नहीं होतीI यही तो इस आश्रम में इलाज की ख़ास बात हैI इसमें बीमारी जड़ से ख़त्म होती हैI
प्रश्न: डॉक्टर साहब यहाँ हमने कुछ लोगों से बात की और एक मरीज़ ने बताया कि उन्हें पिछले १५ वर्षों से शुगर की बीमारी थी, वो दिन में सुबह, दोपहर, शाम शुगर की एक एक गोली खाती थी और ३ टाइम के इन्सुलिन भी लेती थी और यहाँ आकर एकदम ठीक हो गई हैंI पिछले ५ दिनों से शुगर की दवाई और इन्सुलिन छोड़ दिया हैI यह तो आश्चर्य की बात हैI
उत्तर: जी हाँ, मेरे पास ऐसे केस आते हैं जो पिछले कई वर्षों से किसी न किसी समस्या से पीड़ित थे और अब ठीक हो गए हैंI
अक्सर शुगर की बीमारी को लोग लाइलाज़ कहते हैं कि एक बार शुगर की बीमारी हो जाये तो कभी ठीक नहीं होती और दवाई लगातार बढ़ती रहती है, फिर इन्सुलिन लगाने पड़ते हैंI लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा कुछ भी नहीं हैI हमने सभी लोगों की शुगर एकदम ठीक कर दी है और उनकी दवाई, इन्सुलिन सब छूट गया है, अब वे बिना दवाई के एक सामान्य जीवन जी रहे हैंI उन्हें रोज़ दवाई और इन्सुलिन की चिंता नहीं होती, रोज़ शुगर लेवल नापना नहीं होता हैI
ऐसे ही एक व्यक्ति १२ वर्षों से घुटनों के दर्द से परेशान थे और कई जगह इलाज कराने के बाद उनसे कहा गया कि अब ज्यादा दवाई न खाएं वर्ना किडनी फेल हो जाएगीI तब उन्होंने पुछा कि अब ठीक कैसे होगा तो डॉक्टर ने कहा कि घुटना बदलना होगा (नी रिप्लेसमेंट)I तब वो मेरे पास आये और एक महीने के इलाज के बाद आज चल-फिर रहे हैं और कोई दवाई नहीं खाते हैंI
प्रश्न: डॉक्टर साहब यहाँ इलाज कितने दिन का होता है क्या घर के लिए भी कोई दवाई देते हैं? इसका प्रोसेस क्या है?
उत्तर: सभी इलाज के लिए मरीज़ को यहाँ आश्रम में रहना होता है, यहाँ कमरे अटैच्ड बाथरूम के साथ हैं, खाना, योग हॉल, मसाज, स्टीम बाथ आदि सब दिया जाता है, साथ ही जैसा रोग होता है उसी हिसाब से अन्य ट्रीटमेंट होते हैंI जैसे अगर सिर्फ बॉडी क्लींजिंग करनी है तो २ दिन लगते हैं तीसरे दिन वह व्यक्ति घर चले जाते हैंI ५ दिन में बॉडी क्लींजिंग, मसाज, स्टीम बाथ, रेकी हीलिंग, योग, आवश्यकता होने पर क्लिनिकल हिप्नोसिस थेरेपी द्वारा भी लोगों का इलाज होता है और अन्य बीमारी जैसे शुगर, घुटना दर्द, सर्वाइकल आदि में १५ दिन आश्रम में रहना होता है, फिर आवश्यकता होने पर ज्यादा दिन भी लग सकते हैंI बीमारी जितनी पुरानी हो उसे ठीक होने में थोडा समय भी ज्यादा लगता हैI
प्रश्न: डॉक्टर साहब जैसे किसी के बच्चे न हो पा रहे हो तो क्या उनका भी इलाज हो सकता है?
उत्तर: जी हाँ, देखिये ज्यादातर बीमारी या परेशानी हमारी अपनी बनाई हुई होती हैI जब उनके शरीर की प्राण उर्जा को सुचारू रूप से चलाया जाता है तो सब कुछ संभव हैI
प्रश्न: डॉक्टर साहब आप अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों को क्या सलाह देना चाहेंगे?
उत्तर: सब लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे
- चाय एकदम छोड़ दें, इसमें दूध, चीनी, चायपत्ती आपके स्वास्थ्य के लिए जहर हैI इसकी जगह आप पानी को उबाल कर उसमे अदरक, तुलसी, अजवायन, काली मिर्च, लौंग, इलाइची, दालचीनी, आदि चीज़ें दाल सकते हैंI इनमे से कुछ एक दिन कुछ दुसरे दिन इस तरह लीजियेI आपको गैस, एसिडिटी, बदहजमी नहीं होगीI
- आप बाज़ार का नमक छोड़ कर हमेशा सैंधा नमक या काला नमक ही इतेमाल करें
- चीनी बिलकुल छोड़ दें और उसकी जगह गुड़, खांड, मिसरी का प्रयोग करें
- मैदे की चीज़ों को छोड़ दें
- सभी फ़ास्ट फ़ूड को बिलकुल छोड़ दें, इनमे मैदा आपकी आँतों में चिपक जाता है और भयंकर बीमारी का कारण होता हैI
- बाज़ार की सभी बासी चीज़ों को बिलकुल छोड़ दें जैसे कि नमकीन, बिस्कुट, जूस, कोई भी डिब्बाबंद चीज़ – ये चीज़ें कई दिनों या महीनों से दूकान में पड़ी रहती हैं और इनमे कई तरह के केमिकल और प्रीज़रवेटीव होते हैं जो कि शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैंI
अगर लोग इन छोटी चीज़ों का ध्यान रखें तो सबका स्वास्थ्य अच्छा रहेगाI
- हमारे आश्रम में सभी लोगों को प्रत्येक दिन सुबह ६ बजे से ७ बजे तक योग कराया जाता है जो कि एकदम निशुल्क है, इसमें मैं लोगों को स्वास्थ्य के ऊपर लेक्चर भी देता हूँ, ध्यान भी कराता हूँI
समय समय पर हम आश्रम में निशुल्क परामर्श भी देते हैं जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और खुद ही अपना इलाज कर सकें और अच्छा जीवन जी सकेंI आश्रम से लोगों में काफी जागरूकता आई है और लोग घर में और अपने मोहल्ले में साफ़ सफाई का काफी ध्यान रख रहे हैंI
हमारे आश्रम में एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी (पुस्तकालय) भी है जहाँ सभी लोग आकर पढाई करते हैं और कम्पटीशन की तैयारी करते हैंI सबका भला हो सबका कल्याण हो सब स्वस्थ रहे यही हमारी कामना हैI
नेचुरोपैथी
नयूरोथेरेपी सुजोक बॉडी बैलेनसिंग
|
रेकी हीलिंग
एक्यूप्रेशर क्लिनिकल हिप्नोथेरेपी |